वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे गिरफ्तार
धनबाद : धनबाद में पुलिस ने साल के अंतिम महीने के अंतिम सप्ताह में बड़ी सफलता हासिल की है। वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम करनेवाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 3 पिस्टल, 16 कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक नीले रंग की पल्सर बाइक और 7 मोबाइल बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही गोलीबारी और हत्या से जुड़े तीन बड़े मामलों का भी उद्भेदन हो गया है। धनबाद के एसएसपी एच.पी जनार्दनन ने बताया कि केंदुआ, कतरास और मधुबन इलाकों से पकड़े गए अपराधियों की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि ये शाहबुद्दीन गोलीकांड, सीमेंट कारोबारी चेतन महतो गोलीकांड और तेतुलमारी रेलवे साइडिंग में फायरिंग के अलावा बलियापुर में मार्शलिंग यार्ड में ठेकेदार के कर्मी पर गोली चलाने की घटनाओं में शामिल थे।
